Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:11 AM IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल की कीमतें जहां 70 पैसे तक बढ़ गई हैं। वहीं, डीजल की कीमतों में तकरीबन एक रुपए तक की बढ़ोतरी देखी गई है। खास बात यह है कि जनवरी के बाद मार्च अंत में एक बार फिर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए/लीटर के पार हो गई है। वहीं, डीजल की बात करें तो मुंबई में डीजल करीब 68 रुपए/लीटर हो गया है।
21 मार्च को मुंबई में पेट्रोल के दाम 80.07 रुपए/लीटर थे। वहीं, 28 मार्च को ये कीमतें 80.77 पर पहुंच चुकी हैं. मतलब यह कि एक हफ्ते में पेट्रोल के दाम 70 पैसे बढ़ गए. वहीं, डी़जल की बात करें तो 21 मार्च को मुंबई में इसका दाम 66.88 रुपए/लीटर पर था. लेकिन, 28 मार्च को यह 67.91 रुपए/लीटर पहुंच गया। मतलब यह कि एक हफ्ते में डीजल के दाम में 1 रुपए 3 पैसे बढ़ चुके हैं।
देश के तीनों बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) इंटरनेशनल मार्केट के आधार पर पेट्रोल की कीमतें रोजाना रिवाइज करती हैं। इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें रोज सुबह 6 बजे बदल जाती हैं। इससे पहले की व्यवस्था के तहत पेट्रोल की कीमतें हर 15 दिन में बदलती थीं। बाद में 16 जून 2017 से इनकी कीमतों में रोज बदलाव होता है।
इन राज्यों में सबसे महंगा बिक रहा है डीजल-
दिल्ली में 63.77 रुपये, कोलकाता में 66.46 रुपये, मुंबई में 67.91 रुपये और चेन्नई में 67.25 रुपये प्रति लीटर दाम है।