पेट्रोल-डीजल की कीमत से आम जनता को रहात नहीं, ३ रुपये और बढ़ सकते है दाम

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:10 AM IST


पेट्रोल-डीजल की कीमत से आम जनता को रहात नहीं, ३ रुपये और बढ़ सकते है दाम

आम चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी होने वाली है। जानकारो की माने तो इंटरनैशनल क्रूड मार्केट में बढ़ी कीमतों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम ३ रुपये तक बढ़ सकते हैं।
May 27, 2019, 10:34 am ISTNationAazad Staff
Petrol and Diesel
  Petrol and Diesel

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव के सातवे व आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ६४ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में ६८ पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

जानकारों की माने तो देश की तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में ३ रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि कर सकती हैं। एंजेल ब्रोकिंग के डेप्युटी वाइस प्रेजिडेंट (एनर्जी ऐंड करंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी के बावजूद लोकसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम पर नियंत्रण बनाए रखा, जिसके बाद उनको अपने घाटे को बाटने के लिए कीमतें बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं होगा।

ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम १४ पैसे जबकि कोलकाता में १३ पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में ७ पैसे, जबकि चेन्नै में ८ पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: ७१.६७ रुपये, ७३.७३ रुपये, ७७.२८ रुपये और ७४.७३ रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: ६६.६४ रुपये, ६८.६४ रुपये, ६९.८३ रुपये और ७०.४५ रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

...

Featured Videos!