Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 06:13 AM IST
पेट्रोल-डीजल के दाम कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद फिर से बढ़ा दिए गए है। बता दें कि 24 अप्रैल के बाद आज पेट्रोल के दाम में 17 पैसे की वृद्धि हुई है, वहीं डीजल का दाम 21 पैसे का इजाफा किया गया है।
इस बढ़ी कीमतों के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.63 पैसे से बढ़कर 74.80 पैसे हो गई है। वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 65.93 से बढ़कर 66.14 रुपये हो गई है। डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले 56 महीनों में यह पेट्रोल की सबसे ऊंची कीमत है।
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड (कच्चा तेल) साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर है. वहीं, भारतीय रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर है। बता दें कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करते हुए इन्हें बाजार के हवाले कर दिया है जिसके परिणास्वरुप ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमत के अनुरूप घटती या बढ़ती रहती हैं।
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के समय भी ऐसा ही हुआ था: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2017 के पहले 15 दिनों में तेल कंपनियों ने प्रतिदिन ईंधन की कीमतों में 1-3 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. इसके बाद 14 दिसंबर को मतदान पूरा होते ही कंपनियों ने तत्काल कीमतों को बढ़ाना शुरू कर दिया था।
...