पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी, मुंबई में 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 10:50 PM IST


पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी, मुंबई में 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और बढ़ सकती है।
Sep 15, 2018, 10:39 am ISTNationAazad Staff
Petrol Prices
  Petrol Prices

पेट्रोल और डीजल की कीमते कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिन प्रतिदिन इजाफा देखा जा रहा है। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 34 पैसे और 25 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मुंबई में पेट्रोल की नई कीमत 89.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 81.63 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंची, जबकि डीजल के दाम में भी 24 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफा हुआ। इसके साथ ही दिल्ली में अब डीज़ल 73.54 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के पिछे का कारण रुपये की कीमत का लगातार गिरना और पूरी दुनिया में कच्चे तेल की बढ़ रही कीमतें हैं। बता दें कि भारत तेल का 80 फीसदी आयात करता है। विश्व स्तर पर भारत तीसरा ऐसा देश है जो  तेल का सबसे ज्यादा आयात करता है। ऐसे में जैसे-जैसे रुपये के दाम गिरते जा रहे हैं, आयात मंहगा होता जा रहा है।  वहीं जानकारों की माने तो आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी और इजाफा हो सकता है।

...

Featured Videos!