Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:16 AM IST
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद रविवार को इसकी कीमतो में कुछ कमी दर्ज की गई जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे की गिरावट के साथ 81.99 रुपये प्रति लीटर हो गया तो वहीं डीजल 12 पैसा सस्ता होकर 75.36 प्रति लीटर बिक रहा है। आज पेट्रोल के दामों में सबसे ज्यादा कटौती दर्ज की गई।
वहीं महानगर मुम्बई की बात करें तो रविवार को यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में 25 पैसे 18 पैसे की कमी दर्ज की गई। इसके बाद यहां पेट्रोल 87.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
अंतररष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड (कच्चा तेल) की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। साथ ही, रुपये में भी मज़बूती लौटी है। इन सब कारणों के चलते घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल सस्ते हो गए है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। हालांकि इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय वायदा कारोबार में तेल का भाव सीमित दायरे में रहा, लेकिन पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।
...