Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:52 PM IST
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट में पेट्रोल और डीजल पर नए सरचार्ज की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। बजट पेश होने के अगले ही दिन से नई दरें लागू कर दी गई हैं। शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में २.४५ रुपए की वृद्धि कर दी गई है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत ७२.९६ रुपए प्रति लीटर हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत ७०.५१ रुपए थी।
वहीं डीजल की बात करें तो २.३६ रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। दिल्ली में आज से एक लीटर डीजल की कीमत ६६.६९ रुपए हो गई है। शुक्रवार तक दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत ६४.३३ रुपए लीटर थी ।
अब तक पेट्रोल पर १७.९८ रुपए और डीजल पर १३.८३ रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी थी। अब इसे एक रुपए बढ़ाया गया है। इसी तरह रोड और कंस्ट्रक्शन सेस भी एक रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है। इसके अलावा बेस प्राइज पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगने के बाद लोकल सेल्स टैक्स और वैल्यू ऐडेड टैक्स में भी बढ़ोतरी हुई है। माना जा रहा है कि इस बढ़ोतरी से सरकार खजाने को २८,००० करोड़ की आय होगी।
बढ़ सकती है महंगाई
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई की आशंका बढ़ गई है। देश की अधिकांश परिवहन व्यवस्था डीजल वाहनों पर निर्भर है। डीजल की कीमत बढ़ने से परिवहन लागत बढ़ेगी, जिससे वस्तुओं की कीमत बढ़ेगी।