Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:42 AM IST
गुजरात के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की गई है। इस कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महाराष्ट्र में पेट्रोल २ रुपए और डीजल १ रुपए तक सस्ता हो जाएगा।
वहीं गुजरात में पेट्रोल २.९३ रुपए और डीजल २.७२ रुपए सस्ता होगा।
पेट्रोल की नई कीमतों को बुधवार की रात से लागू कर दिया जाएगा। केंद्रसरकार ने राज्यों से अपिल की थी की वो पेट्रोल और डीजल से वैट की कीमतों को घटाए जिससे इनकी कीमतों में कमी आए।
...