पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी के भी बढ़े दाम, एक जून से कीमते लागू

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:08 PM IST

पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी के भी बढ़े दाम, एक जून से कीमते लागू

48 रुपये महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर
Jun 1, 2018, 9:52 am ISTNationAazad Staff
LPG
  LPG

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतो में ईजाफा किया है। बता दें कि सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपये 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपये महंगा हो गया है।

दिल्ली में अब सब्सिडी वाला सिलेंडर 493 रुपये 55 पैसे, मुंबई में 491.31, कोलकाता में 496.65 और चेन्नई में 481.84 रुपये महंगा हो गया है। जबकि बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 698 रुये 50 पैसे में मिलेगा। इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर 1244 रुपये 50 पैसे का हो गया।

बढ़ी हुई कीमतों को एक जून यानी की आज से लागू कर दिया गया है। अब सब्स‍िडी वाले सिलेंडर कोलकाता में 496.65, मुंबई 491.31 और चेन्नई में 481.84 रुपए में उपलब्ध होंगे।

...

Featured Videos!