दिल्ली समेत इन 5 राज्यों में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:11 PM IST

दिल्ली समेत इन 5 राज्यों में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और संघ शासित चंडीगढ़ में पेट्रोल व डीजल की एक समान दरें करने पर मंगलवार को सहमति जताई गई है। इसके अलावा शराब, वाहनों के पंजीयन, और ट्रांसपोर्ट परमिट से जुड़े टैक्स में भी एकरूपता लाने पर सहमति बनी है।
Sep 26, 2018, 9:40 am ISTNationAazad Staff
Petrol
  Petrol

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ने पेट्रोलियम उत्पादों पर एक समान कर लगाने पर मंगलवार को सहमति जताई है। इसके लिए ये छह राज्य अपने-अपने प्रदेश में वैट की दरों को कम करेंगे, ताकि पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो सकें।

अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद सभी राज्य सरकारें तेल पर लगने वाले वैट की दरें घटाने पर निर्णय लेंगी, ताकि राज्यों में पेट्रोल व डीजल के रेट एक समान हो सकें। इसका फायदा यह होगा कि किसी भी प्रदेश में टैक्स की चोरी नहीं होगी तथा लोगों को समान रूप से लाभ मिलेगा। बता दें कि इस सिलसिले में बैठक मंगलावार को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।

पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने के साथ साथ इन राज्यों में शराब, वाहनों के पंजीयन तथा परिवहन परमिट के मामले में भी एक समान दर रखने पर सहमति बनी है। इस मामले 15 दिनों के अंदर एक और बैठक होनी है जो आने वाले दिनों में दरें एक समान रखने को लेकर सुझाव देंगी।

...

Featured Videos!