पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बढ़ोतरी, मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 80 के पार

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:40 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बढ़ोतरी, मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 80 के पार

केंद्र ने राज्य सरकारों से वैट घटाने की अपील है ताकि महंगाई पर थोड़ी लगाम लगाई जा सके। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए कई राज्य कर रहे है विरोध।
Jan 22, 2018, 11:27 am ISTNationAazad Staff
Petrol Pumps
  Petrol Pumps

पेट्रोल और डीजल की कीमते कम होने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर से इसकी मार आम जनता को झेलनी पड़ेगी।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही बढ़ोतरी के चलते यह बढ़त जारी है। सोमवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 80.10 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, डीजल के लिए भी यहां लोगों को 67.10 रुपये देने होंगे। दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.23  पैसे हो गई है। अहमदाबाद में पेट्रोल 71 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर है, वहीं डीजल 67 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर है.

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुएऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की कोश‍िश में जुटी है।

अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जाएगा, तो उनकी कमाई में बड़ी कटौती होगी जिसका केंद्र सरकार को कहीं दूसरी जगह से इंतजाम करना होगा. हालांकि, नरेंद्र तनेजा कहते हैं कि अगर पेट्रोल और डीजल जीएसटी के अंतर्गत आएंगे तो आम जनता को प्रति लीटर 10 से 15 रुपये की राहत मिल सकती है।

...

Featured Videos!