Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 12:14 AM IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हो गया है। तकरीबन एक महीने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है।
गुरुवार को की गई बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम 16-17 पैसे प्रति लीटर मेट्रो शहरों में बढ़ाए गए हैं। वहीं डीजल के दाम में 10-12 पैसे प्रति लीटर के बढ़ोतरी की गई है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं डीजल की कीमत 67.50 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 83.10 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 71.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 78.39 और 78.57 रुपये प्रति लीटर है। तो डीजल की कीमत 70.05 और 71.24 रुपये प्रति लीटर है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी 9 बार में बढ़ाई थी।
...