Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 12:20 AM IST
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता बेहाल हो चुकी है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गया। तो वहीं डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया।
वहीं मुंबई का हाल दिल्ली से भी बुरा है। यहां पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 78.42 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई जबकि डीजल की कीमत में 09 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। ।
सरकारी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्प द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रुपये की गिरती कीमत और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक अगस्त से ही बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जो कम होने का नाम नहीं ले रहीं है।
...