पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इज़ाफ़ा

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 12:20 AM IST


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इज़ाफ़ा

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बढ़ती कमतों का सबसे ज्यादा असर देश की आम जनता पर पड़ रहा है। जनता सरकार से कीमतों पर लगाम लगाने की गुजारिश कर रही है, तो वहीं सरकार की तरफ से इसपर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
Sep 18, 2018, 11:11 am ISTNationAazad Staff
Petrol
  Petrol

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता बेहाल हो चुकी है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। मंगलवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गया। तो वहीं डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया।

वहीं मुंबई का हाल दिल्ली से भी बुरा है। यहां पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 78.42 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई जबकि डीजल की कीमत में 09 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। ।

सरकारी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्प द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रुपये की गिरती कीमत और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक अगस्त से ही बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जो कम होने का नाम नहीं ले रहीं है।

...

Featured Videos!