Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 01:36 AM IST
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीते आसमान छू रही है। इसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। खबर के अनुसार, इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की लागत घटी है और आने वाले हफ्ते में इसमें 2 से 3 रुपये की कमी हो सकती है.
इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 73.01 रुपए, कोलकाता में 75.70 रुपए, मुंबई में 80.87 रुपए और चेन्नई में 75.73 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। वहीं डीजल की बात करें तो सोमवार को दिल्ली में इसका भाव 63.62 रुपए, कोलकाता में 66.29 रुपए, मुंबई में 67.75 रुपए और चेन्नई में 67.09 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड की बात करें तो 2 फरवरी को खत्म हफ्ते में इसका भाव 70 डॉलर के ऊपर चला गया था लेकिन 9 फरवरी को खत्म हफ्ते के दौरान भाव 62.79 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया है. WTI क्रूड की बात करें तो 2 फरवरी को खत्म हफ्ते के दौरान इसका भाव 66 डॉलर के ऊपर था लेकिन अब यह घटकर 59.20 डॉलर पर आ गया है.
गौरतलब है कि जनवरी में भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का औसत भाव 67.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया था जो करीब 38 महीने में सबसे अधिक मासिक औसत भाव है।
...