Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:18 PM IST
लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए आम जनता बेहाल और परेशान है। वहीं आगामी लोकसभा और कुछ राज्यों मे होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.5 रुपए की कटौती की गई है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ सभी भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर 2.5 रुपए की कटौती की गई है। जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 रुपये कम होंगे।
गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, असम, उत्तराखंड, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश ने 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता किए जाने की घोषणा की। साथ ही राष्ट्रपति शासन के तहत जम्मू कश्मीर ने भी 2.50 रुपये प्रति लीटर वैट कम किए जाने की घोषणा की। इन राज्यों में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेट्रोल की कीमत 84.44 रुपये औऱ डीजल 75 रुपये 25 पैसे है। केद्र और राज्यों सरकार की ओर से राहत देने के बाद पेट्रोल की कीमत 79.44 रुपये और डीजल की कीमत 70.75 रुपये कर दी गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। इससे राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुल पांच रुपये प्रति लीटर घट गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ईंधन की कीमतों में ढाई रुपये की कटौती का ऐलान किया है। लिहाजा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तेल के दामों में इतने ही रुपये की कमी का निर्णय लिया है।
...