कल पीएम मोदी ने दिन भर किया मंथन इसके बावजूद भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:51 AM IST

कल पीएम मोदी ने दिन भर किया मंथन इसके बावजूद भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में पेट्रोल, डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की है। जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपए की कमी की गई है।
Oct 16, 2018, 10:41 am ISTNationAazad Staff
Petrol
  Petrol

पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातारा बढ़ोतरी हो रही है।लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी ऑयल कंपनियों के सीईओ के साथ तेल कीमतों के मुद्दे पर बैठक की थी इस बैठक के अगले दिनों लोगों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे और डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 82.83 प्रति लीटर, 75.69 प्रति लीटर हो गए हैं।

इस महीने उत्पाद शुल्क में कटौती तथा तेल कंपनियों की सब्सिडी के जरिए दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी का प्रभाव समाप्त हो गया है। सरकार ने पांच अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की। वहीं सरकारी तेल कंपनियों से एक रुपये लीटर की सब्सिडी देने को कहा था। हालांकि उसके अगले दिन से ईंधन का बिक्री मूल्य लगातार बढ़ रहा है।

दिल्ली में डीजल की दर अबतक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, कुछ राज्यों में इसकी कीमत कुछ कम हैं क्योंकि राज्य सरकारों ने केंद्र के उत्पाद शुल्क में कटौती कर तेल कंपनी की सब्सिडी के बराबर बिक्री कर या वैट में कमी की है। ज्ञात है कि भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपए की कटोती की गई थी। कच्चे तेल की कीमतों पर नजर रखने वाले अर्थशास्त्रियों का कहना है कि दुनिया में लगातार बढ़ रही क्रूड ऑयल की कीमतों की वजह से दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।  भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है।

...

Featured Videos!