Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:52 AM IST
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़तरी के बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमते बढ़ने वाली है जिसका असर कुछ राज्यों में देखने को मिलने लगा है। सोमवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 76 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल 60.78 रुपये पर है। फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे।
2015 के बाद पहली बार कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गया है। दो सालों में अब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर राहत देने की कुछ कोशिश की थी लेकिन इससे लोगों को ज्यादा दिनों तक राहत नहीं मिल सकी। लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका झेलना पड़ सकता है।
आप को बता दें कि हालही में LPG गैस सिलेंडरों की कीमते भी बढ़ाई गई थी जिनमें गैर सब्सिडी वाले सीलेंड़र को 94 रुपए महंगा कर दिया गया था। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडरों में 4-6 रुपयें तक की बढ़ोतरी की गई थी।
...