Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:18 AM IST
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खां को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गई है। इस फिल्म के वितरण को लेकर याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इसके साथ ही इस फिल्म में दिखाया गया एक गाना भी काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है।
इस फिल्म में गाया गया गाना 'मेरे अच्छे दिन आ गए' विवाद में था और विरोध कर रहे लोगों ने इसे सरकार पर कटाक्ष माना था। विरोधी इस फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग कर रहे हैं और फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के निर्माता इस गाने को फिल्म से हटाने को तैयार है लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
फिल्म 'फन्ने खां' को अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होनी है। इस फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारों शामिल है। ये फिल्म एक म्यूजिकल कॉमेडी मूवी है। बता दें कि ये फिल्म यह बेल्जियम फिल्म ‘एवरीबॉडी फेमस!' की रीमेक है।
...