पेप्‍सिको ने गुजरात के आलू किसानों पर दर्ज कराया केस, मुआवजे के तौर पर १ करोड़ की मांग

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:00 PM IST

पेप्‍सिको ने गुजरात के आलू किसानों पर दर्ज कराया केस, मुआवजे के तौर पर १ करोड़ की मांग

गुजरात के किसानों को आलू उगाना भारी पड़ रहा है।दरसल विदेशी कंपनी पेप्सिको ने एक खास किस्म का आलू उगाने वाले किसानों पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए १ करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया है। जिसके कारण गुजरात के कुछ किसानों को कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे है।
Apr 26, 2019, 2:05 pm ISTNationAazad Staff
Farmers
  Farmers

आलू उगाने पर भी किसानों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया गुजरात में हुआ है। गुजरात के ९ किसानों को एक खास किस्म का आलू एफएल-२०२७ उगाने के कारण अदालत का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका की जानी मानी कंपनी पेप्‍सिको ने गुजरात के ९ किसानों के खिलाफ आलू की खास किस्म उगाने और उनकी बिक्री करने के आरोप में कोर्ट में मामला दर्ज कराया है।

इस मामले में शुक्रवार को अहमदाबाद कोर्ट में सुनवाई है। पेप्सिको ने नुकसान के तौर पर १.०५ करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की भी मांग की है। बता दें कि पेप्सिको ने गुजरात के  ९ किसान पर आरोप लगाया है कि ये किसान जिस किस्म के आलू को उगा रहे हैं, उसे उगाने का अधिकार सिर्फ उसके पास है। उल्लेखनीय है कि इस आलू का प्रयोग लेज ब्रांड का चिप्स बनाने में किया जाता है।

गुजरात के किसान संगठनों ने इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार से मदद मांगी है कि पेप्सिको की ओर से किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाएं। किसानों ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को फर्जी बताया है। RSS से जुडे किसान संगठन भारतीय किसान संघ ने भी आलू उत्पादन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की है। 

जिन किसानों पर मुकदमा किया गया है वे ३-४ एकड़ की खेती वाले छोटे किसान हैं। किसानों का आरोप है कि पेप्सिको ने एक निजी जासूसी एजेंसी का सहारा लिया और कुछ लोगों ने उनके पास संभावित खरीदार के रूप में आकर गोपनीय तरीके से खेती का वीडियो बनाया और आलू का नमूना ले गए।

...

Featured Videos!