Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:26 AM IST
पश्चिम बंगाल में मंगलवार शाम तेज बारिश के साथ आंधी- तूफान से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण सार्वजनिक परिवहन और यातायात भी प्रभावित हुआ।
‘उत्तर- पश्चिम दिशा से 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा ने शाम करीब 7:42 बजे शहर को अपनी चपेट में लिया.’ वहीं पुलिस ने बताया कि शहर में कम से कम 26 जगहों पर पेड़ गिरे। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
हवाओं की वजह से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, कई जगहों पर शॉट सर्किट से आग लगने के समाचार मिले हैं, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
आंधी तूफान की चपेट में आकर अकेले बांकुरा जिले से 5 लोगों की मौत की खबर है, अभी तक तूफान की वजह से 10 लोगों के मरने की खबर है, पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
...