एयर इंडिया के पायलटों ने दी मैनेजमेंट को धमकी, कहां भत्ते दो वरना नही उड़ेंगे विमान

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 04:57 AM IST

एयर इंडिया के पायलटों ने दी मैनेजमेंट को धमकी, कहां भत्ते दो वरना नही उड़ेंगे विमान

इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन ने एयर इंडिया को पत्र लिखकर कम सैलरी दिए जाने का विरोध किया है।
Aug 18, 2018, 3:03 pm ISTNationAazad Staff
AirIndia
  AirIndia

कर्ज तले दबी एयर इंडिया कंपनी की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एयरलाइन के पायलट और कैबिन क्रू ने एयर इंडिया के निदेशक को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में एयर इंडिया के पायलटों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनके भत्तों ( फ्लाइंग अलाउंस) का भुगतान नहीं किया जाता है तो वे विमान उड़ाना बंद कर देंगे।

जानकारी के मुताबिक एयरलाइन ने मंगलवार को पायलटों को जुलाई की बेसिक सैलरी ही दी है। जो कुल सैलरी का 30 फीसदी ही है। एयरलाइन के पायलट और कैबिन क्रू का कहना है कि फ्लाइंग अलाउंस का 70 फीसदी हिस्सा उन्हे नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये हिस्सा उन्हें दो महीने बाद दिया जा रहा है। जो कि नियमों के विपरीत है। नियमों के मुताबिक उन्हें जून के फ्लाइंग अलाउंस अगस्त तक मिल जाने चाहिए थे। लेकिन अभी तक नहीं मिले हैं।

वहीं एसोसिएशन का कहना है कि एयरलाइन के दूसरे कर्मचारियों को पूरी सैलरी दी जा रही है, लेकिन पायलट और फ्लाइंग क्रू को पूरी तनख्वाह नहीं दी जा रही है। शुक्रवार को एयर इंडिया बोर्ड की एक बैठक सरकार के साथ हुई थी। इस बैठक में एयर इंडिया को वित्तिय पैकेज देने पर विचार किया जा रहा है। इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने आज वित्त मंत्रालय के निदेशक को एक संचार में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि क्या उड़ान भत्ता तुरंत भुगतान नहीं किया जाता है, हम उड़ान कर्तव्यों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।". "चूंकि कंपनी ने वेतन का भुगतान किया है, इसलिए पायलट उड़ान कर्तव्यों के अलावा अपनी विशेषज्ञता के किसी भी कार्यालय शुल्क के लिए कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे।"

...

Featured Videos!