Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:37 AM IST
अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के उपभोगता है तो ये खबर आपके लिए अत्यंत आवश्यकता है। एसबीआई 30 नवंबर से अपने मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करने जा रहा है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ने उन वालेट को पहले ही बंद कर दिया है, जिनमें कोई बैलेंस नहीं था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन खातों में बैलेंस है, बैंक उन्हें कैसे और कब बंद करेगा। बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए लोगों को सूचित किया कि 30 नवंबर तक मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
बता दें कि एसबीआई ने 2015 में SBI Buddy को लॉन्च किया था। एसबीआई का यह मोबाइल वॉलेट केवल एसबीआई के ग्राहकों के लिए ही नहीं था, बल्कि यह सभी अन्य बैंकों के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध था। इस एप के दिसंबर 2017 तक 12.505 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर थे। यहां बता दें कि इस तरह के मोबाईल पोक्ट एप को लॉन्च करने वाला एसबीआई पहला बैंक नहीं था इससे पहले एचडीएफसी पेजैप और आईसीआईसीआई पॉकेट नाम से अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर चुके थे।
...