Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:40 AM IST
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की मुश्किले इन दिनों बढ़ती ही जा रही है। चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे लालू यादव की पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए पार्टी की मान्यता को निलंबित करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि ये नोटिस आरजेडी पार्टी को वर्ष 2014-15 की ऑडिट रिपोर्ट को, चुनाव आयोग में जमा नहीं करने के कारण भेजा गया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने पार्टी को 20 दिन की मोहलत दी है अगर इस बीस दिनों के अंदर पार्टी ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं करती है तो पार्टी की मान्यता को रद कर दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बताते चले कि नियम के अनुसार प्रत्येक राजनीतिक दल के लिए हर साल 31 अक्तूबर तक पार्टी की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य है। आयोग द्वारा पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नाम जारी नोटिस में कहा गया है कि राजद ने साल 2014-15 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट अब तक नहीं दी है. इसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2015 थी।
पार्टी के खिलाफ चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पेराग्राफ 16-ए के तहत कार्रवाई की जाए. इसके तहत आयोग किसी भी मान्यता प्राप्त दल की मान्यता को निलंबित करने के लिये अधिकार सम्पन्न है। बता दे कि देश में अबतक सात राष्ट्रीय दलों सहित 49 राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त दल हैं।
...