Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:56 AM IST
लोकसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन बिहार में विभिन्न दलों के नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी क्रम में आज JDU को बड़ा झटका लगा है पार्टी के विधानपार्षद ऋषि मिश्रा ने पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में उन्हें शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऋषि मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा के साथ कभी काम नहीं कर सकता, भाजपा सिर्फ बांटने की राजनीति करती है। मैंने बिना शर्त कांग्रेस ज्वाइन किया है और अब जीवनभर कांग्रेस में ही रहकर जनता की सेवा करूंगा।
JDU के विधानपार्षद और पूर्व में विधायक रहे ऋषि मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले १५ महीनों से मेरा JDU में दम घुट रहा था और अब खुले आसमान में सांस ले रहा हूं। हमने भाजपा के विरोध में राजनीति शुरू की थी और अब पार्टी में काम करना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन फिर उसी पार्टी से गठबंधन भी कर लिया।
...