Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 04:34 AM IST
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई हुई जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की पेशी हुई। कोर्ट ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में लालू, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। उल्लेखनीय हा कि मामले की सुनवाई इससे पहले 20 दिसंबर को हुई थी। जिसमें लालू को 19 जनवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई थी।
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को कोर्ट ने सीबीआई केस में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों को जमानत दे दी थी। सीबीआई ने कोर्ट में नियमित जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि इससे जांच प्रभावित हो सकता है।वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी।
...