आईआरसीटीसी घोटाला: लालू की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 11 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

Wednesday, Jan 14, 2026 | Last Update : 06:36 AM IST

आईआरसीटीसी घोटाला: लालू की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 11 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट में आज राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पेश हुए। कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई की तारिख 11 फरवरी तय की है।
Jan 19, 2019, 11:54 am ISTNationAazad Staff
Lalu Yadav
  Lalu Yadav

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई हुई जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की पेशी हुई। कोर्ट ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।

बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में लालू, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। उल्लेखनीय हा कि मामले की सुनवाई इससे पहले 20 दिसंबर को हुई थी। जिसमें लालू को 19 जनवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई थी।

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को कोर्ट ने सीबीआई केस में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों को जमानत दे दी थी। सीबीआई ने कोर्ट में नियमित जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि इससे जांच प्रभावित हो सकता है।वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी।

...

Featured Videos!