Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:14 PM IST
योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को उत्तर प्रदेश से शिप्ट नहीं किया जाएगा। इस बात की पुष्टी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है। योगी आदित्यनाथ ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को इस बात का आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि वे फूड पार्क को उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे।बता दें कि पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को शिफ्ट करने की खबरों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बात कहीं है।
खबरों के मुताबिक इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कहीं गई है। बता दें इससे पहले पतंजलि कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने जानकारी दी थी पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को राज्य से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। बालकृष्ण ने ट्वीट कर कहा था कि यूपी सरकार के निराशाजनक रवैये के वजह से फूड पार्क को शिफ्ट किया जाएगा। अब किसानों का जीवन बेहतर नहीं हो पाएगा।
बता दें, नोएडा में फूड पार्क की आधारशिला प्रदेश में पिछली सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने रखी थी। अखिलेश सरकार में पतंजलि के इस मेगा फूड पार्क को बनाने का फैसला किया गया था. अखिलेश यादव और बाबा रामदेव ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया था। इस परियोजना की लागत 1666.80 करोड रुपये थी. ये फूड पार्क 455 एकड़ में बनना था। बाबा रामदेव के मुताबिक, इस फूड पार्क से 8000 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार और 80 हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिलता।
पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के माध्यम से घरेलू और निर्यात बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाईएआईडीए में 425 एकड़ भूमि में एक संयंत्र स्थापित करने के लिए 6,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव रखा था।
...