डेयरी प्रोडक्ट्स के कारोबार में पतंजलि ने बढ़ाया कदम

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:33 PM IST

डेयरी प्रोडक्ट्स के कारोबार में पतंजलि ने बढ़ाया कदम

बाब राम देव की पतंजलि इस साल दिवाली के मौके पर कपड़ा बाजार में भी कदम बढ़ाने जा रही है। वहीं बाब रामदेव ने डेयरी प्रोडक्ट्स को लेकर कहा है कि पतंजलि ने 2019-20 तक गाय के दूध की 10 लाख लीटर तक बिक्री का लक्ष्य रखा है।
Sep 15, 2018, 2:45 pm ISTNationAazad Staff
Baba Ramdev
  Baba Ramdev

योग गुरु बाब रामदेव की पतंजलि ने अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री भी शुरू कर दी है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से बाबा रामदेव ने डेयरी उत्पादों को लॉन्च किया। पतंजलि का गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर, पानी, फ़्रोज़ेन सब्ज़ियां अब मार्केट में शुक्रवार से मिलने लगीं है।

बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि का गाय का दूध अन्य स्थापित ब्रांडों से दो रुपये कम में उपलब्ध हो रहा है। पतंजलि दूध की कीमत 40 रुपये लीटर रखी गयी है। वहीं पतंजलि के गाय का दही 50 रुपये किलो होगा। 400 ग्राम पाउच 25 रुपये, 200 ग्राम पाउच 15 रुपये मिलेगा। जबकि पतंजलि के 1 किलो पनीर की कीमत  280 रुपये होगी। पतंजलि 56000 खुदरा व्यापारियों के माध्यम से दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मुंबई और पुणे में गाय के दूध तथा इससे बनने वाले उत्पाद रोजाना आपूर्ति करेगी।

बता दें कि पतंजलि का इरादा गाय के दूध और इससे बनने वाले उत्पादों की बिक्री का आंकड़ा 2020 तक एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है। इसकी जानकारी बाबा रामदेव ने मीडिया संवाददाताओं को एक सम्मेलन के जरिए दी।

...

Featured Videos!