Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:26 AM IST
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने Whatsapp को टक्कर देने के लिए अपना नया मेसेजिंग ऐप Kimbho को लॉन्च किया था। जो पूरी तरह से स्वदेशी ऐप था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस ऐप को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस ऐप के लॉन्च होने के बाद इसमें कई तरह की परेशानियां आईं जिसके बाद इसे प्लेस्टोर से हटा हटा दिया गया। हालांकि इसे दोबारा से भी लॉन्च किया गया जिसके बाद भी परेशानियां कम नहीं हुई।
इस एप को लेकर पतंजलि ने कहा था कि वे इसे जल्द से जल्द इसे ठीक करने के दोबारा लॉन्च करेंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि पतंजलि इसे रीलॉन्च नहीं करने वाली है। पतंजलि द्वारा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उतारने का आइडिया अदिति कमल का ही था बहरहाल पतंजलि और कमल की साझेदारी टूट जाने के बाद पतंजलि ने नोएडा बेस्ड ऐप मेकिंग फर्म सोशल रिवोल्यूशन मीडिया एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
बहरहाल किंभों एप को लेकर पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने पब्लिकेशन से कहा कि हम टेक्निकल तरीके से परिपक्व और बेहद सिक्योर ऐप लॉन्च करना चाहते थे। हालांकि अभी हम किए गए काम से संतुष्ट नहीं हैं। हमने फिलहाल ऐप लॉन्च करने का आइडिया छोड़ दिया है क्योंकि हम आधा-अधूरा तैयार प्रोडक्ट बाजार में नहीं उतारना चाहते।
बता दें कि पतंजलि द्वारा किंभो ऐप का ट्रायल वर्जन 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और आधिकारिक लॉन्चिंग की तारीख 27 अगस्त तय की गई थी। मई और अगस्त में किंभो ऐप को दो बार लॉन्च किया गया और दोनों बार ये असफल रहे।
...