गोवा CM अस्‍वस्‍थ, कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा किया पेश,राजभवन पहुंचे विधायक

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 12:01 AM IST


गोवा CM अस्‍वस्‍थ, कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा किया पेश,राजभवन पहुंचे विधायक

गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के 14 विधायक सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल के यहां मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्वमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर आया.
Sep 18, 2018, 5:26 pm ISTNationAazad Staff
Congress Members
  Congress Members

गोवा में मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीमार होने के बाद सत्‍ताधारी बीजेपी गठबंधन को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में विपक्षी कांग्रेस ने आज (सोमवार) सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. इस सिलसिले में कांग्रेस के 16 में से 14 विधायक राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए गवर्नर से मिलने राजभवन पहुंचे. लेकिन गवर्नर मृदुला सिन्‍हा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. सो उनके दफ्तर में अपना लेटर छोड़ आए हैं.

इस संबंध में कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, ''हम सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं. हमको पहले ही मौका दिया जाना चाहिए था. देखिए आज गोवा में सरकार की कार्यशैली कैसी हो गई है? सरकार होते हुए भी न के बराबर है. हमारे पास नंबर हैं, इसलिए हम सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. गवर्नर कल यहां आ जाएंगी. हम इस संबंध में उनसे आग्रह करेंगे.'' उन्‍होंने यह भी कहा कि हमने राजभवन में इस आशय के दो ज्ञापन सौंपे हैं. हम नहीं चाहते कि 18 महीने के भीतर ही दोबारा गोवा में चुनाव हों. जनता ने हमको पांच सालों के लिए चुना है. ऐसे में यदि मौजूदा सरकार सुचारू ढंग से काम करने में सक्षम नहीं हैं तो हमको मौका दिया जाना चाहिए.

इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अस्वस्थता के मद्देनजर राज्य की राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की एक टीम रविवार को अपराह्न यहां पहुंची. पर्रिकर (62) को इलाज के लिए नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बीजेपी पर्रिकर के स्वस्थ होने तक गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए विकल्प तलाश रही है. इस सिलसिले में बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय महासचिवों बीएल संतोष और राम लाल एवं गोवा के प्रभारी विजय पुराणिक को राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है.बीजेपी दरअसल यहां क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में आई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा कि "वे सोमवार तक बीजेपी नेताओं और गठबंधन सहयोगियों- गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और निर्दलीय विधायकों के साथ बैठकें करेंगे."

Manohar Parikkar

40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के अभी 14 विधायक हैं जबकि जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं. उसे तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. विपक्षी कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पास एक विधायक है.

...

Featured Videos!