Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:16 PM IST
फिल्म पद्मावती के विरोध में देश भर में प्रदर्श हुए जिसके बाद फिल्म निर्मात संजय लीला भंसाली ने खुद कहा की इस फिल्म को अभी रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को अभी पास नहीं किया है। जिसकी वजह से ये फिल्म अभी तक रिलीज नहीं की गई है। फिल्म पर चल रहे विवाद के कारण दो संसदीय समितियों की बैठक हो रही है।
इस समिति में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी को तलब किया है।दोनों गुरुवार को दोपहर में संसदीय समिति के सामने पेश होंगे और फिल्म को लेकर अपना-अपना पक्ष रखेंगे। संसदीय समिति ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों को भी तलब किया है। इस समिति में जारी की गई रिपोर्ट गुरुवार को ही संसद को सौफी जानी है।
बता दें कि प्रसून जोशी ने भंसाली नाराजगी जताई थी। उनका कहना है कि फिल्म को लेकर हो रहे विवाद और विरोध-प्रदर्शन के बीच भंसाली ने कुछ पत्रकारों को पूरी फिल्म दिखाई थी। पत्रकारों ने फिल्म देखने के बाद कहा था कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हालांकि भंसाली के इस कदम से जोशी भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट तक नहीं दिया गया है, ऐसे में उसकी स्क्रीनिंग गलत है।
बहरहाल इस संसदीय समिति में बीजेपी सांसद परेश रावल और कांग्रेस सांसद राज बब्बर समेत कुल 30 सदस्य हैं।
...