Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:19 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन में सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक शरु कर दी है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, पीएम मोदी इस बैठक में एक देश, एक चुनाव के मुद्दे के साथ ही महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा कुछ और अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
पीएम मोदी सदन में एक टीम स्पिरिट की भावना लाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने २० जून को सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्षों की आज बुलाई बैठक में टीएमसी नेता व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। इस बैठक में मायावती, चंद्र बाबू नायडू और एमके स्टालिन, केजरीवाल और अखिलेश जैसे नेता ने बैठक का बहिष्कार किया है।
मायवती ने ट्वीट कर कहा कि - किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना उचित है। देश में ’एक देश, एक चुनाव’ की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजबारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है।
वहीं इस बैठक में वाईएसआर, बीजेडी, टीआरएस जैसी पार्टियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक भी इस बैठक में पहुंचे हैं।
...