Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:23 AM IST
जम्मू कश्मीर में बजट सत्र समाप्त होते ही पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की तारीखखओं का भी ऐलान जम्मू-कश्मीर की मुख्य मंत्री ‘महबूबा मुफ्ती’ ने कर दिया है। पंचायत चुनाव की तारीख 15 फरवरी तय की गई है। गौरतलब है कि 2011 में पंचायत चुनाव किए गए थे। इसके बाद जुलाई 2016 में सभी पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था।
महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाक़ात की थी। बताया जा रहा है कि राज्यपाल की ओर से चुनाव करने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था।
जम्मू कश्मीर में अब पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के करोब डेढ़ साल बाद अब फिर से चुनाव होने जा रहे हैं। अब नई व्यवस्था के तहत केवल पंचों के ही चुनाव होंगे। इसके बाद पंच मिलकर बाद में सरपंच का चुनाव करेंगे। इसके पहले पंच तथा सरपंच दोनों पदों के लिए चुनाव होते थे।
...