Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:17 AM IST
मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद कई बदलाव हुए, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी की। इसके साथ ही आधार कार्ड को कई जगह अनिवार्य कर दिया गया। टैक्स चोरी से लेकर पैसों के लेन-देन में पार्दर्शिता बनी रहे इसके लिए भी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। इसलिए सरकार ने अब मौद्रिक लेन-देन में पैनकार्ड का इस्तेमाल बढ़ा दिया है और सरकार अब पैन कार्ड की भी अनिवार्य कर दिया गया है।
31 मार्च 2018 तक आपने बैंक खाते को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका खाता वैध नहीं माना जाएगा।
इसके साथ ही अगर आप बैंक में 50 हजार या उसके अधिक रकम जमा करनी है तो पैन कार्ड को बैंक खाते से लिंग करना आवश्यक है। अगर आप फिक्स डिपॉजिट (FD) करवाना चाहते हैं तब भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
बिना पैन कार्ड के प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकेंगे। गाड़ी खरिदने के लिए भी आपकों अब पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी। बिना पैन कार्ड के आप गाड़ी भी नही खरीद सकेंगे।
विदेश जाने के लिए भी आपका पैन कार्ड होना अनिवार्य है। भविष्य में बिना पैन कार्ड के फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़े। डेबिट/क्रेडिट कार्ड के लिए भी पैन कार्ड को कंपलसरी कर दिया गया है।
...