कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में आधार और अन्य कानून बिल किए पेश

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:10 AM IST

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में आधार और अन्य कानून बिल किए पेश

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज लोकसभा में आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक बिल पेश किए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम २०१९ को पेश करेंगे। डीएनए प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक को भी आज पेश किये जाने की संभावना है।
Jun 24, 2019, 1:58 pm ISTNationAazad Staff
Ravi Shankar Prasad
  Ravi Shankar Prasad

संसद के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार समेत कई कानूनी बिलों को पेश कर दिया है। वहीं ५ जुलाई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया जाएगा।

आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में पहली बार अपना बिल पेश करेंगे। यह बिल जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक २०१९ होगा। इस बिल पर राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए अनुच्छेद ३५६ को जारी रखने का प्रस्ताव होगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक को फरवरी में कैबिनेट और राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शाह अपना पहला बिल पेश करेंगे।

इस बिल को पेश करने के पीछे की वजह  जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को आरक्षण मिल सके और उन्होंने अन्य सुविधाएं भी सरकार की तरफ से मिलती रहें। अनुच्छेद ३५६ को जारी रखने के प्रस्ताव को लेकर तीन घंटे बहस होने की संभावना है।  गौरतलब है कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल में तीन तलाक को लेकर नया बिल पेश किया था। जिसे लेकर संसद में काफी हंगामा हुआ था। विपक्ष पहले से ही तीन तलाक का विरोध करता आ रहा है। आज अनुच्छेद ३५६  को लेकर संसद में चर्चा होनी है।

...

Featured Videos!