Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:39 AM IST
जल संसाधन एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को तीन नदियों का पानी नहीं दिए जाने की बात कहीं है। नितिन गडकरी ने कहा कि नदियों के पानी को पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा। इन नदियों के पानी को भारत में बांध बनाकर रोक दिया जाएगा जिससे हरियाणा व पंजाब में कृषि कार्य में मदद मिलेगी और पानी की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
बता दें कि इस वक्त हरियाणा पानी की कमी से जूझ रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना के आने के बाद हरियाणा में पानी की कमी दूर हो जाएगी। इन नदियों के पानी को पहले तो यमुना में लाया जाएगा, उसके बाद हरियाणा को सप्लाई किया जाएगा।
नितिन गडकरी ने तीसरे कृषि शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि यह पानी अन्य राज्यों जैसे राजस्थान में भी ले जाया जाएगा।इस मौके पर गडकरी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में तीन बांध का निर्माण करने जा रही है। इसके बाद भारत की तीन नदियों के हिस्से को पानी को पाकिस्तान में जाने से रोका जा सकेगा और उसे बांध बनाकर यमुना नदी में लाया जाएगा। इस योजना के तहत पहले इन नदियों के पानी को यमुना में लाया जाएगा, उसके बाद हरियाणा को सप्लाई किया जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम देने का जो विश्वास दिया है उसे पूरा करके दिखाएंगे।
...