Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 10:45 PM IST
जम्मू कश्मीर को लेकर भारत की ओर से किए गए अनुच्छेद ३७० के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार एक के बाद एक फैसला करता दिखाई दे रहा है। अब पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान के बीच लाहौर से नई दिल्ली चलने वाली बस सेवा भी बंद कर दी है। इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस को रोकने का ऐलान किया था। रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने की घोषणा की थी और कहा था कि शुक्रवार की देर रात अंतिम ट्रेन भारत के लिए रवाना होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने भारत से द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को भी कम करने का फैसला लिया है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई, इसमें भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते तोड़ने का भी निर्णय लिया गया।
मालूम हो कि पाकिस्तान ने इस तरह का फैसला केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में ३७० हटाए जाने के बाद लिया है। केंद्र सरकार ने विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल ३७० को निरस्त कर दिया है। इसी के साथ कश्मीर राज्य को दो हिस्सो में बांट दिया गया है। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश है।
...