पुलवामा हमला: भारत के साथ आए कई देश, पाकिस्तान ने दी अपनी सफाई

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:32 PM IST

पुलवामा हमला: भारत के साथ आए कई देश, पाकिस्तान ने दी अपनी सफाई

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका, इजरायल, बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों ने कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मुश्किल की घड़ी में भारत के साथ खड़ा है।  
Feb 15, 2019, 11:50 am ISTNationAazad Staff
Pulwama Attack
  Pulwama Attack

पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में लगभग ४४ जवान शहीद हो गए। जबकि इस हादसे में कई जवान घायल हुए है। इस आतंकी हमले को लेकर दुनियाभर से भारत के मित्र राष्ट्र संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान ने मामले को लेकर सफाई दी है। उसने कहा है कि हमारा इस घटना से कोई कनेक्शन नहीं है। पाकिस्तान इस हमले से जोड़े सभी आक्षेपों को सिरे से खारिज कर रहा हैं। पुलवामा आतंकि हमले को लेकर कई देश ने निंदा करते हुए कहा है कि वे इस मुश्किल की घड़ी में भारत के साथ है।

भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत में अमेरिकी दूतावास जम्मू-कश्मीर में गुरुवार के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।’ इसके साथ अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा, 'अमेरिका आतंक का सामना करने और उसे हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है।'

इजरायल के राजदूत रॉन ने कहा कि हम शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।'

वहीं इस हमले को लेकर आस्ट्रेलिया ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा, 'अमेरिका आतंक का सामना करने और उसे हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है।'

पड़ोसी देश बांग्लादेश ने भी कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में हम भारत लरकार और लोगो के साथ है। इस घटना में अपने चहेतों को खो दिया है, हम उनके लिए शोक व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थना उन लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए भी है, जो इस हमले में घायल हुए हैं।'

बता दें कि गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया । इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम ४४ जवान शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

...

Featured Videos!