पाकिस्तानी सेना का दावा: भाजपा विधायक ने कॉपी किया हमारा गाना, राजा सिंह ने दी सफाई

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:39 PM IST


पाकिस्तानी सेना का दावा: भाजपा विधायक ने कॉपी किया हमारा गाना, राजा सिंह ने दी सफाई

पाकिस्तानी सेना ने एक गाने को लेकर भाजपा के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत दी है कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे।
Apr 15, 2019, 9:33 am ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि भारतीय विधायक  ठाकुर राजा सिंह लोध ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने भाजपा के इस विधायक की खिल्ली उड़ाते हुए भारत को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे।

तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने इस बयान के बाद ट्वीट किया है 'मुझे आश्चर्य है कि एक आतंकी राष्ट्र भी गायक पैदा करता है। पाकिस्तान के गायक ने मेरे गीत की नकल की हो सकती है, हमें पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से कुछ भी कॉपी करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने १२ अपैल को ट्वीट किया था, ‘मेरा नया गाना, जो श्रीरामनवमी के अवसर पर १४  अप्रैल को दोपहर ११.४५ बजे जारी किया जाएगा, हमारे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है।

बता दें कि जब, लोध ने सोशल मीडिया पर गाने का एक हिस्सा साझा किया तो पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तान दिवस के अवसर पर २३ मार्च को उसकी मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए एक गाने की नकल है और इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है।

...

Featured Videos!