Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:01 PM IST
पाकिस्तान में हिंदू व्यापारी के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला एक बार फिर पाक की नापाक हरकतों को दर्शा रहा है।सिंध प्रांत के शिकारपुर में पुलिस कर्मी ने एक हिंदू व्यापारी का सिर, मूंछ और भौंहें इसलिए मुंड़वां दी, क्योंकि उसने सूद पर पैसे उधार दिए थे।
इस बारे में पाकिस्तान में काम कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने ट्वीट पर जानकारी दी। उन्होने दावा किया कि शिकारपुर पुलिस ने सूद के पैसों पर उधार देने वाले एक हिंदू व्यापारी का सिर, मूंछ और भौंहें मुंड़वां देने की बात कही। उन्होने ट्वीट कर लिखा कि हिंदू व्यापारी चुन्नीलाल का बेशर्मी से बाल इसलिए मुंड़वां दिए गए क्योंकि वह अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से आता है। गौरतलब हो कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में पाकिस्तान की कुल आबादी में 4 प्रतिशत हिंदू हैं। पाकिस्तान की आबादी 20 करोड़ है। हाल ही में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते हिंसा के मामलों पर पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट भी चिंता व्यक्त कर चुका है।
...