Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:31 PM IST
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान को आतंकवाद की फेक्ट्री बताया है । अब्बास ने कहा आतंकवाद केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। जिस तरह से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है व फल फूल रहा है इससे ये साफ है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन चुका है।नकवी ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान इंसानियत के लिए खतरा बन चुका है। नकवी ने पाकिस्तान पर निशाना सादते हुए कहा कि दुनिया ये बात अच्छे से समझ चुकी है कि आतंकवादीयों के साथ पाकिस्तान के करीबी संबंध है।
कश्मीर के मुद्दे पर अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान जो बयान देता आया है, मानवाधिकार की बात करता है और जिस तरह का पाप कर रहा है उससे लोगों का ध्यान कैसे हटाना है इस बात को वो बेहतर जानता है।
...