Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:21 AM IST
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर दी।बुधवार को मोहम्मद फैसल ने कहा कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी कर दिया है, ताकि वो इस्लामाबाद पहुंचकर जाधव से मुलाकात कर सकें।
जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात 25 दिसंबर को होनी है। पाकिस्तान ने इन्हे तीन दिनों का वीजा जारी किया है। उनके साथ भारतीय उच्चायोग का एक अधिकारी भी होगा साथ ही पाकिस्तान ने सुरक्षा की गांरटी भी दी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव पर जासूसी का आरोप लगाते हुए जादव को फांसी की सजा सुनाई है, हालांकि अतराष्ट्रीय अदालत ने इस पर रोक लगा दी है। कुल भूषण मामले में इस्लामाबाद का कहना है कि तीन मार्च 2016 को बलूचिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनको अवैध रूप से पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था. हालांकि भारत का कहना है कि जाधव एक पूर्व नौसेना अधिकारी हैं और वो रॉ के लिए काम नहीं कर रहे थे।
...