पाक ने दी क्रिसमस के मौके पर कुलभूषण को पत्नी और मां से मिलने की इजाज़त

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:33 AM IST

पाक ने दी क्रिसमस के मौके पर कुलभूषण को पत्नी और मां से मिलने की इजाज़त

कुलभूषण से मुलाकात के दौरान वहां भारतीय दूतावास के राजदूतों को भी मौजूद रहने की अनुमती।
Dec 9, 2017, 2:57 pm ISTNationAazad Staff
Kulbhushan Jadhav
  Kulbhushan Jadhav

पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहे कुलभूषण जाधव को पाक सरकार ने 25 दिसंबर को अपनी पत्नी और मां से मिलने की इजाज़त दे दी है। बता दें कि 10 नवंबर को पाकिस्तान ने जाधव को अपनी पत्नी से मानवतावादी आधार पर मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन मां से मिलने के फैसला विचाराधीन था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान सेना के अनुसार, कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में बलूचिस्तान के मशकेल क्षेत्र से एक काउंटर-इंटेलिजेंस ऑपरेशन के माध्यम से 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार कर लिया था।

बहहाल मिली जानकारी के मुताविक कुलभूषण से पत्नी और मां की मुलाकात के दौराना भारतीय दूतावास के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वह कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देंगे। मैंने कुलभूषण की मां अवंतिका जाधव से बात की है और उन्हें इस बात की सूचना दी है।

सुषमा स्वराज ने अपने बयान में  कहा कि पाकिस्तान पहले सिर्फ कुलभूषण जाधव की पत्नी को वीजा देने पर राजी हुआ था। हालांकि बाद में पाकिस्तान से जाधव की मां को भी वीज देने के लिए कहा गया। सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने जाधव की मां और पत्नी की पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर भी चिंता भी जाहिर की थी। जिसके बाद भारतीय दूतावास के राजदूतों को भी मौजूद रहने देने का आग्रह किया गया।

...

Featured Videos!