Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:59 PM IST
देश के पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सी.बी.आई ने मुख्यालय के अंदर फिर से पूछताछ शुरू कर दी है। सी.बी.आई की टीम आज दोपहर उन्हें दो से चार के बीच कोर्ट में पेश कर सकती है। सूत्रों की माने तो सी.बी.आई कोर्ट से ७ दिन की रिमांड की मांग कर सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद सी.बी.आई इस मामले में चार्जशीट फाइल कर सकती है।
बीती रात दिल्ली में जोरबाग स्थित चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद टीम उन्हें सी.बी.आई मुख्यालय लेकर पहुंची। पूरी रात चिदंबरम ने लॉकअप में काटी । इसके बाद समय समय पर सी.बी.आई की टीम उनसे पूछताछ करती रही। बता दें कि गिरफ्तार करने के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा गया, जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। चिदंबरम को आज सी.बी.आई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सीनियर वकील प्रशांत भूषण का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करना संविधान के खिलाफ है। जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है वो हमेशा हाजिर हुए हैं। सरकार जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है।
...