प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की होगी नीलामी, गंगा सफाई में खर्च होगी राशि

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:38 AM IST


प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की होगी नीलामी, गंगा सफाई में खर्च होगी राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट स्वरूप मिले स्मृति चिन्हों की नीलाम की शुरुआत रविवार से हो चुकी है। इन उपहारों से एकत्रित हुई राशि को केंद्र सरकार की योजना 'नमामि गंगे' में लगाया जाएगा।
Jan 28, 2019, 10:14 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश विदेश से मिले १९०० उपहारों की नीलामी हो रही है। इन उपहारो में पेंटिंग, प्रतिमाएं, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारंपरिक वाद्ययंत्र शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीलामी से मिली राशि को गंगा की सफाई पर खर्च किया जाएगा।

उपहारों की नीलामी नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी आफ माडर्न आर्ट में २७ व २८ जनवरी २०१९ को दोपहर १२ बजे से होगी। इससे बचे उपहारों की नीलामी २९-३० जनवरी को ई-ऑक्सन के जरिये होगी। फिलहाल, ये उपहार संस्कृति मंत्रालय के अधीन नेशनल गैलरी आफ माडर्न आर्ट में प्रदर्शित किए गए हैं।

इन स्मृति चिह्नों में १००० रुपए की छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा भी शामिल है जिसकी नीलामी राशि २२,००० रुपए रखी गयी है। इसकी जानकारी संस्कृति मंत्रालय ने के द्वारा दी गई है।

इस नीलामी में राधा-कृष्ण की भी मूर्ति को शामिल किया गया है, जिसपर सोना चढ़ाया हुआ है। इसकी कीमत २०००० रुपये रखी गयी है। इस मूर्ती का वजन ४.७६ किलोग्राम है।  इस उपहार को गुजरात में प्रधानमंत्री को भेंट किया गया था। नीलाम किये जाने वाले उपहारों में गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा, गोमुख (गंगा का उद्गम स्थल) की त्रिआयामी तस्वीर, महात्मा बसवेश्वर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और चांदी चढ़ा शिवलिंग भी शामिल है।

नीलामी की प्रक्रिया को दर्शाने और उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गई है। यह वेबसाइट है  http://pmmementos.gov.in और pmmementos.gov.in साइटों पर भेंट का विवरण दिया गया है। स्मृति चिन्ह की कीमत १०० रुपये से ३०,००० रुपये के बीच है। कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है।

...

Featured Videos!