Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:27 AM IST
देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती है इस मौके पर आज दिल्ली समेत कई राज्यों में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने झंड़ा दिखाकर रन फॉर यूनिटी का आगाज किया। इस दौरान जिमनास्ट दीपा कर्माकर के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
'रन फॉर यूनिटी' में दिल्ली के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र,आदि राज्यों में लोगो ने दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी' में ओलंपि खिलाड़ी दीपा कर्मकार ने भी भाग लिया। वहीं तमिलनाडु में भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रन फॉर यूनिटी का फ्लैगऑफ किया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में 'रन फॉर यूनिटी' में हिस्सा लिया। वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। इस मौके पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एक साथ लाकर भारत को एक करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। पीएम ने ट्वीट कर सरदार पटेल को नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
...