Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 02:19 PM IST
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की मारक शक्तियों के कारण भाजपा के बड़े नेताओं की असमय मौत हो रही है। भोपाल प्रदेश के कार्यालय में पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के बाद एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। इसमें पार्टी के तमाम नेता इकट्ठा हुए थे इसी दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने एक पुराने किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब चुनाव लड़ रही थी तो एक महाराज जी आए थे जिन्होंने मुझसे कहा था कि ये बहुत बुरा समय चल रहा है, अपनी साधना को बढ़ा लो, विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और नेताओं के लिए कर रहा है इसलिए आप सावधान रहें।
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि मैं यह बात भूल गई थी, लेकिन अब जब मैं ये देखती हूं कि हमारी पार्टी के नेता यूं एक के बाद एक जा रहे हैं तो मुझे लग रहा है कि कहीं ये सच तो नहीं? मगर ये सच है कि हमारा शीर्ष नेतृत्व हमारे बीच से असमय जा रहा है।
...