शीतकालीन सत्र की तारिख का अभी तक ऐलान नहीं

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:51 PM IST

शीतकालीन सत्र की तारिख का अभी तक ऐलान नहीं

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों को दिया करारा जवाब, राहुल पर साधा निशाना
Nov 22, 2017, 11:23 am ISTNationAazad Staff
Ravi Shankar Prasad
  Ravi Shankar Prasad

शीतकालीन सत्र  का अभी तक ऐलान ना किए जाने पर विपक्षी दलों ने सरकार पर जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार मुश्किल सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है। वहीं सरकार ने जवाब देते हुए इसे परम्परा बताते हुए कहा कि पिछली सरकार में कई ऐसे मौके आए है जब सरकार ने संसद सत्र की अवधी और तारिख बदली है।

वहीं संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा शीतकालीन सत्र  के मसले पर बहुत जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पर गलत आरोप लगा रही है। रविशंकर ने कांग्रेस पर सवालीया निशान खड़े करते हुए पुछा कि हम जानना चाहते हैं कि संसद की गरिमा का ध्यान रखने वाली कांग्रेस के युवराज कितने समय संसद में रहते हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भाजपा ने सदन में कांग्रेस की हर बहस का जवाब दिया। फिर चाहे वो नोटबंदी का मामला हो या फिर जीएसटी का।

कांग्रेस अपना समय भूल गई है जब उनके राज में शीतकालीन सत्र देरी से हुआ। हम किसी भी चर्चा से भागे नहीं है, सभी मुद्दों पर बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक दिसंबर में शीतकालीन सत्र हो सकता है।

...

Featured Videos!