कोलकता : धरने पर बैठी ममता बनर्जी के समर्थन में आए विपक्षी दल

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:58 AM IST

कोलकता : धरने पर बैठी ममता बनर्जी के समर्थन में आए विपक्षी दल

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता में रविवार धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कई विपक्षी दलों ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी ने एक सुर में मोदी सरकार की निंदा करते हुए ममता बनर्जी का समर्थन किया है।
Feb 4, 2019, 10:10 am ISTNationAazad Staff
Mamata Banerjee
  Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड और रोज वैली घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का नाम सामने आया है। जिसके बाद सीबीआई(CBI) और कोलकाता पुलिस आमने-सामने हैं। सीएम ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठ गई हैं।

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब रविवार को कोलकाता पुलिस ने चिटफंड घोटाला मामले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जांच करने पहुंची सीबीआई टीम को रोक दिया गया। बता दें कि ममता बनर्जी रविवार रात ८ बजे से धरने पर बैठी है। यह धरना कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास चल रहा है।ममता के साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद हैं। इस बीच खबर है कि CBI आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

ममता बनर्जी ने कहा है कि मोदी सरकार ने ‘संविधान और संघीय ढांचे’ की भावना का गला घोंट दिया। इस बीच, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर ममता बनर्जी का समर्थन किया है।

सोमवार को कई वीपक्षिय नेता आज ममता बनर्जी का समर्थन करने के लिए कोलकाता पहुंच सकते है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, बीएसपी सुप्रीमो मायावती समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने ममता से फोन पर बात की और उनके प्रति एकजुटता जाहिर की है। 

...

Featured Videos!