Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:21 PM IST
मालदीव के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष ने भारी मतों से जीत हासिल की। विपक्ष के कैंडिडेट इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने इस चुनाव में जीत हासिल की है। वहीं चीन की तरफ झुकाव रखने वाले राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन गयूम को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है।
विपक्ष को मिली इस भारी जीत के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को अपने पद से इस्तीफा देना होगा। 54 साल के वकील और राष्ट्रपति उम्मीदवार इब्राहीम मोहम्मद ने करीब 92 फीसदी वोटों की गणना के बाद ही बाहर आकर अपनी जीत का दावा किया। उन्हें तब तक 58.3 फीसदी वोट मिल चुके है थे। जीत के बाद सोलिह ने अपने पहले भाषण में कहा, 'यह खुशी, उम्मीद और इतिहास का पल है।' उन्होंने साथ ही सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अपील की है। बता दें कि मावदीव में इस खुशी का इजहार करने के लिए लगो पीला झंडा लेकर सड़कों पर उतर आए।
बहरहाल मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भारत के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं क्योंकि इब्राहिम भारत के साथ मजबूत संबंधों के हिमायती रहे हैं।
...