CJI के खिलाफ विपक्ष दल पेश कर सकता है महाभियोग प्रस्ताव

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:32 AM IST

CJI के खिलाफ विपक्ष दल पेश कर सकता है महाभियोग प्रस्ताव

न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्षी दल आज पेश करेगा महाभियोग प्रस्ताव
Apr 6, 2018, 11:00 am ISTNationAazad Staff
 

देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं ने महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की बात की है। शीर्ष कानूनी हस्तियों और कुछ पूर्व मंत्रियों समेत कांग्रेस के सांसदों ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता के साथ भी बैठक की।बता दें कि कांग्रेस और टीएमसी नेताओं ने इस मुद्दें पर चर्चा की।

बहरहाल इसके लिए राज्यसभा के सभापति के समक्ष इस प्रस्ताव को पेश किया जा सकता है। विपक्षिय पार्टियां इस प्रस्ताव को आज बजट सत्र के दौरान पास कराने की भरपूर कोशिश करेंगी क्यों कि आज बजट सत्र का आखरी दिन है।

विपक्षीदल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि विपक्ष प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है और इसे कल पेश किया जा सकता है। प्रस्ताव के लिए हस्ताक्षर करने वाले एक अन्य विपक्षी नेता ने बताया कि महाभियोग प्रस्ताव पर कोई संशय नहीं है क्योंकि हस्ताक्षर करने वाले सांसदों की पर्याप्त संख्या है. संसद में एआईसीसी ब्रीफिंग में सीजेआई के खिलाफ लाए जाने वाले महाभियोग प्रस्ताव पर पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर विचार कर रहा है।

...

Featured Videos!