Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 02:16 AM IST
पंजाब के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को आज ही के दिन अंजाम दिया गया था। आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 34वीं बरसी है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पंजाब को उग्रवाद के दंश से छुटकारा दिलाना चाहती थीं, लिहाजा उन्होंने यह सख्त कदम उठाया और खालिस्तान के प्रबल समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का खात्मा करने और सिखों की आस्था के पवित्रतम स्थान स्वर्ण मंदिर को उग्रवादियों से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया था। इस ऑपरेशन ब्लू स्टार में कई लोगों की जान चली गई।
आज के दिन पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किेए गए हैं। स्वर्ण मंदिर और इसके आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया हैं। पुलिस और सेना के 3000 से ज्यादा जवान स्वर्ण मंदिर और इसके आसपास के इलाकों में तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमृतसर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बाईपास के साथ-साथ शहर में प्रवेश और निकास मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं।
बता दें कि 3 से 6 जून 1984 को पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को चलाया गया था। गौरतलब है कि यह ऑपरेशन स्वर्ण मंदिर में डेरा बनाए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिय चलाया गया था।
इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य अलग खालिस्तान की मांग करने वाले भिंडरावाला और उसके समर्थकों को स्वर्ण मंदिर से बाहर निकालने को लिए चलाया गया था जो मंदिर परिसर में छिप कर बैठे हुए थे।